top of page
File Menu
New:- इस ऑप्शन की सहायता से एक नया पेज ले सकते हैं l
Open:- इस ऑप्शन की सहायता से पहले से बनाई गई डॉक्यूमेंट फाइल को ओपन कर सकते हैं l
Info:- इस ऑप्शन की सहायता से डॉक्यूमेंट में पासवर्ड लगा सकते हैं और डॉक्यूमेंट का डिटेल्स चेक कर सकते हैं l
Save:- इस ऑप्शन की सहायता से डॉक्यूमेंट को सेव कर सकते हैं l
Save sa:- इस ऑप्शन की सहायता से डॉक्यूमेंट को एक नए नाम से नए लोकेशन में सेव कर सकते हैं l
Print:- इस ऑप्शन की सहायता से डॉक्यूमेंट का प्रिंट आउट ले सकते हैं और उसे पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर सकते है l
Share:- इस ऑप्शन की सहायता से डॉक्यूमेंट को शेयर कर सकते हैं, जैसे क्लाउड पर सेव करना, किसी को ईमेल करना इत्यादि l
Export:- इस ऑप्शन की सहायता से डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं l
Close:- इस ऑप्शन की सहायता से डॉक्यूमेंट को बंद कर सकते हैं l
Account:- इस ऑप्शन की सहायता से एमएस वर्ड के बैकग्राउंड का कलर बदल सकते हैं और थीम बदल सकते हैं साथ ही साथ एमएस ऑफिस एक्टिवेटेड है या नहीं चेक कर सकते हैं l
Feedback:- इस ऑप्शन की सहायता से एमएस ऑफिस को फीडबैक यानी अपना राय दे सकते हैं l
Options:- इस पर क्लिक करने से एक डायलॉग बॉक्स खुलता है जिसमें एमएस ऑफिस के ढेर सारे ऑप्शन को कस्टमाइज कर सकते है l
bottom of page