top of page
Network & Internet

इन्टरनेट किया है ? What is Internet?

     नेटवर्को के नेटवर्क को internet कहा जाता है, Internet का पूरा नाम Interconnected Network होता है |

नेटवर्क क्या है ? What is Network?


     जब दो या दो से अधिक Computer / Mobile / Tablet एक दुसरे से जुड़े हुए हो तो तो वह Network कहलाता है |
 

-:Three type of Network:-

LEN:-   Local Area Network
MEN:- Metropolitan Area Network
WEN:- Wide Area Network

Screenshot_2.jpg

-:Some Important Things:-

Browser:-

Browser एक ऐसा Software है, जो वर्ल्ड वाइड वेब पर मौजूद सामग्री को Access करने और उसके साथ Interact करने की सुविधा देता है। उदाहरण के लिये Chrome, Mozilla Firefox, Opera, Safari, Microsoft Edge etc.

 

Search Ingen:- 

Search engine एक Web based tool अथवा Software है, जो internet users को World Wide Web पर information search करने में मदद करता है | उदाहरण के लिये Google, Bing, Yahoo, Baidu और Yandex लोकप्रिय खोज इंजन है |


Websites:-

बहुत सारे Webpages के Collections को Website कहते हैं, Website या site एक एसा Location हैं जाहाँ बहुत सारे webpages को रखा जाता है, हर webpage में कुछ ना कुछ Information होती है | जैसे अभी आप एक website के एक पेज पर देख रहे हैं |


Domain Name:-

डोमेन Internet पर वेबसाइटों का एक सेट है, जो सामान अक्षरों के समूह पर समाप्त होता है। जैसे कि .Gov डोमेन सरकारी वेबसाइट को दर्शाता है, .org डोमेन संगठन श्रेणी (Organization) को,  .in इंडियन को, .com (Commercial) को दर्शाता है |


Web Page:-

वेब पेज किताब के पन्नो की तरह होता है जो इन्टरनेट पर उपलब्ध होती है, वेब पेज एक html code में लिखा गया डॉक्यूमेंट होता है जिसे हम इन्टरनेट ब्राउज़र की सहायता से इन्टरनेट का उपयोग कर पढ़ सकते हैं, एक वेब पेज में text, graphic, hyperlink आदि होते हैं जो अन्य फाइल और वेब पेज को जोड़ते हैं।

Server:-

Server एक Computer Program और Software होते है, जिनका मुख्य काम होता है जानकरी को Collect / Store (इक्कठा) करना और दूसरे Computers और Users को भेजना | जो यूजर जानकारी प्राप्त करते है उन्हें हम Client कहते है। Server Data Transfer (LAN) या (WAN) के जरिये करता है।

Uploading :-

कंप्यूटर से डाटा, सरवर में भेजने की प्रक्रिया को "अपलोडिंग" कहते हैं |


Downloading:-

सरवर से कंप्यूटर में, डाटा लाने की प्रक्रिया को "डाउनलोडिंग" कहते हैं |

  • YouTube विडियो लिंक (URL) में www. के बाद ss (www.ssyoutube.com) डालकर इंटर बटन को प्रेस करके उस Video को Download कर सकते हैं |

  • YouTube विडियो लिंक (URL) में YouTube के बाद अगर pp (www.youtubepp.com) डालकर इंटर बटन को प्रेस करने पर उस विडियो का Audio या Video किसी भी फोर्मेट को Download कर सकते हैं | 

WWW:- 

वर्ल्ड वाइड वेब एक प्रकार का Database है। जो पूरे विश्व में फैला हुआ है User इसी के माध्यम से सूचनाओं को प्राप्त करता है।

  •  World wide web एक हिस्सा होता है internet का, जो की support करता है hypertext documents, वहीँ ये allow करता है users को विभिन्न प्रकार के data को view और navigate करने के लिए.

  •  वहीँ एक web page ऐसा एक document होता है जो की encoded होता है hypertext markup language (HTML) tags के साथ |

  •  HTML allow करता है designers को एक साथ link होने के लिए via hyperlinks.

  •  प्रत्येक web page की एक address होती है, जिसे की uniform resource locator (URL) कहा जाता है |

Link/Hyperlink:- 

Internet की दुनिया में एक hyperlink जिसे link भी कहते हैं, यह डेटा का एक संदर्भ है जिसे पाठक क्लिक या टैप करके अनुसरण कर सकता है। हाइपरलिंक किसी संपूर्ण दस्तावेज़ या किसी दस्तावेज़ के भीतर किसी विशिष्ट तत्व को Indicate करता है।


URL (Uniform Resource Locator) :-

URL मूल रूप से Internet पर उलब्ध वेबसाइट का पता होता है। वेब ब्राउज़र का उपयोग Internet संसाधनों को लोकेट करने में करते हैं।


Wi-Fi:-

वाई-फाई ( Wi-Fi) ) का पूरा नाम वायरलेस फिडेलिटी (Wireless fidelity) है, वाई-फाई ( Wi-Fi) आविष्‍कार John O'Sullivan और John Deane ने सन् 1991 में किया था। असल में यह एक वायरलैस नेटवर्किंग सुविधा है, जिसे आप (WLAN) यानि Wireless Local Area Network के नाम से जानते हैं, जिसकी सहायता से आप बडी आसानी से मोबाइल, लैपटॉप, कंम्‍प्‍यूटर और प्रिंटर जैसी डिवाइसों को इंटरनेट और नेटवर्क से जोड सकते हैं।


Li-Fi:-

लाई-फाई ( Li-Fi ) का पूरा नाम लाइट फिडेलिटी (light fidelity), इसका अविष्‍कार (Invention) एडिनबर्ग विश्व विद्यालय के एक प्रोफ़ेसर हेराल्ड हास  ने सन् 2011 में किया था। यह भी वाई-फाई ( Wi-Fi) की तरह ही एक वायरलैस नेटवर्किंग सुविधा है। जो वाई-फाई से की तुलना में 100 गुना तेजी से डाटा का आदान-प्रदान करता है। लाई-फाई ( Li-Fi ) तकनीक में डाटा का आदान-प्रदान करने के लिये LED बल्‍ब का प्रयेाग किया जाता है | इस तकनीक में डेटा बिजली बल्व लाइट कम्युनिकेशन द्वारा ट्रांसफर होता है। चूंकि यह तकनीक प्रकाश पर आधारित है इसलिये यह (Wi-Fi) सिग्‍नल की तरह दीवार या किसी ठोस वस्‍तु के आर-पार नहीं जाता है।


IP Address:-

संख्याओं का एक सेट, जो एक डिजिटल एड्रेस की तरह काम करता है। यानि कि कम्प्यूटर नेटवर्क से जुड़े डिवाइसेज की पहचान करने और उनके बीच Data Transfer करने में मदद करता है। IP Address का पूरा नाम Internet Protocol Address होता है। और यह एक डिवाइस को Communicate करने में मदद करता है।

Internet और Intranet में क्या अंतर है?

  • जहाँ Internet प्रदान करता है unlimited information जिसे कोई भी देख और इस्तमाल कर सकता है, वहीँ Intranet में, data केवल organization के भीतर ही circulate होता है |

  • Internet को access हर कोई और सभी जगह से कर सकता है, वहीँ Intranet का इस्तमाल केवल authenticate users ही कर सकते हैं |

  • Internet को कोई एक single या multiple organization own नहीं करते हैं, वहीँ Intranet एक private network होने के वजह से ये एक firm या institution के अंतर्गत आता है |

  • Internet एक public network हैं इसलिए सभी के लिए available हैं, वहीँ Intranet एक private network होता है इसलिए सभी के लिए available नहीं होता है |

  • Intranet ज्यादा safer होता है Internet की तुलना में |

bottom of page